BMC Mayor News: BMC के मेयर को लेकर महायुति के अंदर जारी घमासान के बीच संजय राउत ने बड़ा बयान दे दिया है. कहा है कि उनके पास 108 का आंकड़ा है जो बहुमत से सिर्फ 6 कम है. ऐसे में सवाल यही कि क्या उद्धव गुट कोई बड़ा खेल करने की तैयारी में है.