आज हम बात करेंगे सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल यानी नागरिकता संशोधन बिल की, जिसको लेकर ज़बरदस्त बवाल चल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वो धरना-प्रदर्शन करेगी. ऐसे में देखना ये होगा कि क्या सरकार अपना रुख़ बदलेगी? सरकार का अपनी तरफ़ से कहना है कि सिटीजनशिप बिल में कोई दिक्कत नहीं है. हां, शायद जनता तक, और पूर्वोत्तर की जनता तक इसके लाभ बताने में चूक हो गई हो. तो अब पार्टी ने तय किया है कि वो एक विशेष कार्यक्रम चला कर लोगों को कैब की अच्छाई के बारे में बताएगी. लेकिन क्या ये संदेश लोगों तक पहुंचेगा? क्या पूर्वोत्तर के राज्य सरकार के इस प्रयास को मानेंगे? या उनके मन में जो संदेह उठ रहे हैं वो वाज़िब हैं?