Ola Uber Fare Hike: ऐप बेस्ड टैक्सियां - यानी ओला और उबर धीरे धीरे हमारी और आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं। आप भी अक्सर या रोज इन सर्विस का इस्तेमाल करते हैं होंगे। लकिन आपका टेंशन बढ़ेगा। केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एग्रीगेटर गाइडलाइंस (MVAG) 2025 जारी की है। जिसके तहत ओला, उबर, रैपिडो और इनड्राइव जैसी कैब कंपनियों को पीक आवर्स में बेस किराए का दोगुना (2x) वसूलने की अनुमति दी गई है।