Delhi Blast Case: दिल्ली के लाल किला के करीब हुए ब्लास्ट मामले में आतंकी डॉक्टर उमर उन नबी को शरण देने वाले एक और शख्स को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. एनआईए ने फरीदाबाद में रहने वाले एक शख्स शोएब को धुज इलाके से गिरफ्तार किया है. अबतक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारी हो चुकी है. #delhiblastcase #redfortexplosion #drumarunnabi #niaarrest #soyabfaridabad #terrormodule #breakingnews #indiasecurity #investigation #cabdriver