ऐप बेस्ड टैक्सी सेक्टर में क्रांति होने वाली है....भारत में लॉन्च होने वाला है सहकारिता टैक्सी प्लेटफॉर्म...ये प्लेटफॉर्म भी ऐप आधारित होगा...केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की है.....प्लेटफॉर्म लॉन्च होने के बाद भारत सहकारिता टैक्सी सर्विस चलाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा...बस कुछ महीनों में इस योजना का पूरा खाका देश के सामने होगा....इस प्लेटफॉर्म से कैब ड्राइवर्स को सीधा फ़ायदा होगा....सवारियों को भी कम कीमत में बढ़िया सर्विस मिल पाएगी.....