Cab Cancellation Policy: हर रविवार की तरह आज भी हम आपकी परेशानियों से जुड़ी एक मुहिम लेकर आए हैं. आज की मुहिम का विषय देश की बड़ी आबादी से जुड़ा है. और ये है कैब बुकिंग से जुड़ी समस्या. कैब बुक करने के दौरान यात्रियों को खासी परेशानी होती है. जिसकी वजह है अचानक कैब का कैंसिल हो जाना. इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार ने सख्त नीति बनाई है. ऐसे में जरूरी है कि इस तरह का कानून देश के दूसरे राज्यों में भी लागू हो. इसी पर हमारी आज की मुहिम है. कैब कैंसिल किया तो जुर्माना. इस मुद्दे पर हम मुंबई, नागपुर, दिल्ली समेत यूपी-बिहार के कई छोटे-बड़े शहरों में जनता को होने वाली समस्या से आपको रू-ब-रू कराएंगे. साथ ही अपने सहयोगियों की उन रिपोर्ट्स को आपके सामने लेकर आएंगे जो कैब कैंसिलेशन को लेकर जुड़ी है.