रूस ने यूक्रेन के सामने युद्ध रोकने के लिए शर्तें रखीं हैं. संविधान में बदलाव, क्रीमिया को रूसी हिस्से के तौर पर मान्यता सहित अन्य शर्ते यूक्रेन के सामने रखी हैं. वहीं अंतिम समय में युद्धविराम टूटने की वजह से सुमी से भारतीय छात्र नहीं निकल पाए हैं. अब भी सुमी में करीब सात सौ भारतीय छात्र फंसे हैं. पोलैंड में ऑपरेशन गंगा अभियान खत्म हो गया है . अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों पर एक नजर.