Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच क्या जंग रुकेगा? जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्स्की के बीच मुलाकात के बाद तीखी बहस हुई उससे समझौते की उम्मीद पर पानी फिरता दिख रहा है। हालांकि अब ट्रंप और ज़ेलेंस्की के सुर नरम पड़े हैं। यह सही है पुतिन और जेलेन्स्की दोनों शांति चाहते हैं... पर बड़ा सवाल है यह है कि ये कैसे होगा और किस कीमत पर होगा। फिलहाल अमेरिका और यूरोप इस मुद्दे पर बट गया है.. तो देखना यह है कि आखिर कब और कैसे रूस और युक्रेन के बीच युद्धविराम होगा? क्या अमेरिका के साथ यूक्रेन का खनिज सौदा होगा. और क्या पुतिन को मना पाएंगे ट्रंप?