India China Relations: ड्रैगन' की वीज़ा डिप्लोमेसी के क्या मायने? | US Trade War | NDTV India

  • 2:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2025

US Trade War: अमेरिका से जारी ट्रेड वॉर के बीच भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा है...ये पोस्ट बताती है कि 2025 के शुरूआती चार महीनों में  ही चीन ने भारतीयों को भर-भर के वीज़ा दिए हैं....9 अप्रैल तक चीन भारतीयों को 85 हज़ार वीज़ा जारी कर चुका है....केवल दिल खोल कर वीज़ा ही नहीं दिए हैं....बल्कि वीज़ा को लेकर कई छूट भी दी  जा रही हैं....ऐसे में सवाल ये है कि आखिर क्या हैं चीन की इस वीज़ा डिप्लोमेसी के मायने? 

संबंधित वीडियो