Jammu Airport Chaos: जम्मू एयरपोर्ट पर भारी हंगामा हुआ है. दरअसल श्रीनगर में खराब मौसम के चलते कुछ फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं इसके चलते कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स मिस हो गई हैं. यात्री इससे बेहद नाराज़ है. यात्रियों का कहना है कि उनकी फ्लाइट श्रीनगर से जम्मू डायवर्ट कर दी गई, क्योंकि श्रीनगर में मौसम ख़राब था वो वो लोग 2 बजे से जम्मू में हैं. यात्रियों की मांग है कि उन्हें नाइट स्टे दिया जाए और सुबह श्रीनगर की फ्लाइट, लेकिन उन्हें रीफ़ंड दिया जा रहा है.