Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan

  • 23:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2025

Rule Of Law With Sana Raees Khan: NDTV के ब्रांड न्यू शो 'रूल ऑफ लॉ' में जानी मानी वकील सना रईस खान लोगों को कानून की बारीरियों के बारे में बताती हैं. आम आदमी आसानी से अपने देश के काननू और अपने अधिकारों को समझ सके, इसलिए NDTV ये स्पेशल शो लेकर आया है. इसमें आज का केस International Justice, आतंकवाद और देशों के बीच कानूनी संधियों की ताकत को लेकर है, यानी ताहव्वुर हुसैन राणा के Extradition की, जो 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों का एक आरोपी है. 

संबंधित वीडियो