LSG vs RR: समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार (19 अप्रैल 2025) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्यू के साथ ही इतिहास रच दिया है. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से वैभव सूर्यवंशी अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे हैं. इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने अपनी पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर के खिलाफ 80 मीटर का छक्का मार दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है.