India-China News: चीन एक-एक कर भारत के पड़ोसी देशों में अराजक स्थितियां पैदा कर रहा है.... इसका प्रमुख कारण चीन पर इन देशों की निर्भरता को बढ़ाना और भारत से उनके रिश्तों को खराब करना है...पाकिस्तान से लेकर अफगानिस्तान, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश इसका उदाहरण हैं और अब इसी फेहरिस्त में बांग्लादेश का नाम भी शामिल हो गया है...लेकिन सजग भारतीय विदेश मंत्रालय चीन की इस चालबाजी को अच्छे से समझ रहा है...शायद इसलिए कूटनीतिक रास्तों से चीन के चाल की तोड़ भी निकाली जा रही है.