Muhammad Yunus On India Chicken Neck: बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक बार फिर अपनी भारत विरोधी योजनाओं को आगे बढ़ाया है. मोहम्मद यूनुस ने अपने चीन दौरे के दौरान ना केवल चीन को बांग्लादेश में 'चिकन नेक' के पास निवेश के लिए आमंत्रित किया, बल्कि ये कहते भी सुने गए गए कि भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य लैंडलॉक्ड हैं और बांग्लादेश इस पूरे क्षेत्र के लिए समुद्र का एकमात्र संरक्षक है. यूनुस का यह बयान इसलिए भी हैरान करने का वाला है, क्योंकि पूर्वोत्तर भारत में सिलिगुडी कॉरिडोर है, जिसे भारत का 'चिकन नेक' माना जाता है. 60 किमी लंबा और 22 किमी चौड़ा यह कॉरिडोर नॉर्थ-ईस्ट के 7 राज्यों को भारत के साथ जोड़ता है.