Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. पुतिन ने यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर कम अवधि के संघर्ष विराम की घोषणा की है. ईस्टर के चलते रूस 19 से 21 अप्रैल तक हमला नहीं करेगा. यह संघर्ष विराम आज शाम से शुरू होगा. पुतिन ने यूक्रेन से भी ऐसा ही करने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि यूक्रेन इसके लिए तैयार नहीं होता है तो युद्धविराम नहीं होगा. पुतिन ने युद्धविराम का ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति रूस और यूक्रेन पर संघर्ष विराम को लेकर लगातार दबाव डाल रहे हैं. पुतिन ने कहा, "मैं इस अवधि के लिए सभी सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश देता हूं." साथ ही उन्होंने युद्धविराम को "मानवीय कारणों पर आधारित" बताया.