Bangladesh News: Bangladesh की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस लगातार प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। लेकिन दूसरी तरफ वो भारत के खिलाफ बोलने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अभी बांग्लादेश के लिए निवेश लाने की कोशिश करने चीन गए तो भारत के उत्तर पूर्व को लेकर ऐसी-ऐसी बातें बोल आए जिनके कूटनीति में मायने ही अलग होते हैं। क्या वो इन बातों से अनजान हैं या भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।