GST Reforms: मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी और सुधारों की घोषणा के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल गांधी पिछले 8 सालों से जीएसटी दरों में कमी की सलाह दे रहे थे, जिसे अब सरकार ने माना। जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी विपक्ष में रहकर सलाह देते रहें, हम चाहते हैं कि वे हमेशा विपक्ष में रहें।" जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि जीएसटी सुधारों का अमेरिकी टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं है और यह प्रक्रिया 6 महीने पहले शुरू हो चुकी थी