GST 2.0: नवरात्रि की इससे अच्छी शुरुआत और क्या हो सकती है भला! आज से आपके घर छप्परफाड़ खुशियां बरसने वाली हैं. आपके घरखर्च का बोझ काफी कम होने वाला है. आज से रोजमर्रा की जरूत के ज्यादातर सामान आपको कम दामों में मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों में कहें तो जीएसटी 2.0 के साथ ही देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो रही है. पीएम मोदी के अनुसार, एक साल में देशवासियों के ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी. | GST Rate Cuts | New GST Rates #IncomeTaxFree12Lakh #GSTReforms2025 #2.5LakhCroreSavings #MiddleClassBonanza, #GSTBachatUtsav #AatmanirbharBharat #SwadeshiGoods #TaxReliefIndia #PMModiSpeech #DoubleBonanza #AffordableLiving #EconomicReforms #NagrikDevoBhava #Budget2025, #TaxSavingsFestival