Operation Sindoor में Pakistan के कितने लड़ाकू विमान मार गिराए? IAF Chief ने किया बड़ा खुलासा

  • 3:03
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2025

F-16 downed Air Chief on Operation Sindoor: भारत के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 4-5 F-16 लड़ाकू विमान मार गिराए. पाकिस्तान के चीन निर्मित जेएफ-17 फाइटर जेट भी गिराए. इस दौरान पाक के कई एयर फील्ड तबाह हुए. रनवे और हैंगर तबाह हुए. वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तान के राफेल को लेकर किए दावों पर कहा कि अगर उनका कहना है कि 15 जेट हमारे गिराए हैं तो मैं कुछ नहीं बोलूंगा.आपने एक भी तस्वीर भी ऐसी देखी है. वह मनोहर कहानियां है, अपने पब्लिक को खुश रखने के लिए कहने दो. 

संबंधित वीडियो