चिंता तो उन लोगों को भी करनी चाहिए..जो अपनी जेब में नोट लेकर घूमते हैं..जी हां..आज आपके जेब में मौजूद नोटों पर कचहरी लगानी है..क्योकि इन नोटों को लेकर एक रिसर्च, एक स्टडी सामने आई है...राजस्थान की सेंट्रल युनिवर्सिटी ने दस रुपए से लेकर 100 रुपए तक के नोटों पर रिसर्च की है...इसमें पता चला है कि आप जो नोट इस्तेमाल कर रहे हैं..वो आपको बीमार बना सकते हैं..इन रिपोर्ट में खतरनाक बैक्टीरिया और फंगस मिले हैं...