Hoshiarpur LPG Blast: पंजाब में LPG टैंकर ब्लास्ट से 2 की मौत, स्थानीय लोगों ने क्या बताया?

  • 4:12
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2025

Hoshiarpur LPG Blast: पंजाब में शुक्रवार देर रात एक एलपीजी टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 23 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना पंजाब के होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर हुई है. एलपीजी टैंकर मे आग लगने से आग की लपटें आसपास के इलाकों में भी फैल गई. इस आग की चपेट में कई दुकान और आवासीय घर आ गए. पुलिस के अनुसार एलपीजी टैंकर में आग रात करीब 10 बजे हुई है. 

संबंधित वीडियो