Weather Update: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर जिला में कई स्थानों पर शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों जिनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा व सोलन जिला में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा.