Gorakhpur NEET Student Death Case: पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ गांव में सोमवार आधी रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब पशु चोरी करने आए तस्करों ने 19 वर्षीय NEET छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. छात्र की पहचान दीपक गुप्ता के रूप में हुई है, जो NEET की तैयारी कर रहा था.