UP News: राजधानी लखनऊ में कानपुर की घटना को लेकर बीते दिन मुस्लिम समाज की महिलाएं बुर्का पहन सड़क पर उतरी और I Love You मोहम्मद की तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन मशहूर दिवंगत शायर सुमैया राणा की अगुवाई ये प्रदर्शन हुआ। तख्तियां लेकर मुस्लिम महिलाएं विधानभस गेट 4 की तरफ बढ़ रही थी। लखनऊ पुलिस ने इन्हें डिटेन करते हुए ईको गॉर्डन भेज दिया था।