IND vs PAK Asia Cup 2025: Surya Kumar Yadav का No-Handshake Part 2! पाकिस्तान को दोबारा किया इग्नोर! IND vs PAK Asia Cup 2025 Super 4: 'नो-हैंडशेक' ड्रामा का पार्ट-2! एशिया कप सुपर-4 के टॉस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को बुरी तरह इग्नोर कर दिया. रवि शास्त्री और मैच रेफरी के सामने हुई इस घटना ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. आखिर क्यों सूर्या बार-बार ऐसा कर रहे हैं? इस वीडियो में देखिए 14 सितंबर से लेकर आज तक की पूरी कहानी, सूर्या के वो बयान जिसने सबको चुप करा दिया था, और इस पूरे विवाद के पीछे की असली वजह.