मलबे में मां की छाती से चिपके मिले जुड़वा बच्चे, पिता 16 घंटे बाद जिंदा बचा! | Chamoli Cloudburst उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से हुई तबाही ने एक हंसता-खेलता परिवार उजाड़ दिया. ये दिल दहला देने वाली कहानी है कुंवर सिंह की, जो 16 घंटे तक मलबे में दबे रहने के बाद चमत्कारिक रूप से बच गए. लेकिन जब उनकी पत्नी कांता देवी और 10 साल के जुड़वां बच्चों विशाल और विकास के शव मिले, तो देखने वालों की रूह कांप गई. दोनों बच्चे अपनी मां की छाती से चिपके हुए थे, मानो मां ने आखिरी सांस तक उन्हें बचाने की कोशिश की हो. इस वीडियो में देखिए नंदानगर की वो दर्दनाक हकीकत, जिसने पूरे देश को रुला दिया.