PM Modi on GST: जेब में कंघी विदेशी है कि देसी हमें पता ही नहीं: PM Modi | GST Reforms 2025

  • 10:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2025

PM Modi ने रविवार को देश के नाम संबो‍धन दिया. उनका यह संबोधन 22 सितंबर से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स (जीएसटी) में बदलावों को 'नेक्‍स्‍ट जनरेशन का सुधार' बताया. उन्‍होंने अपने संबोधन की शुरुआत देशवासियों को नवरात्रि की बधाई के साथ की. पीएम मोदी ने कहा, '22 सितंबर से 'जीएसटी बचत उत्‍सव' की शुरुआत हो रही है जिससे हर परिवार में खुशियां आएंगी और बचत में भी इजाफा होगा. 

संबंधित वीडियो