Ind vs Pak No Handshake: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमें दो बदलाव के साथ उतरी है. इसके अलावा एक बार फिर दोनों कप्तानों ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया है. टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो रही है, जबकि पाकिस्तान ने हसन नवाज और खुशदिल शाह को बाहर बैठाने का फैसला लिया है.