India Vs Pakistan Match Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 का सुपर 4 मुकाबला खेला जायेगा, इस बीच पाकिस्तान टीम बिना किसी ड्रामा के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुकी है. इससे पहले भारत-पाकिस्तान जब आखिरी बार एशिया कप में सप्ताह भर पहले भिड़े थे, तब भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने के फैसले के चलते काफी विवाद हुआ था. पाकिस्तान ने मैच रैफरी की आईसीसी से शिकायत की. लेकिन जैसे मैदान के अंदर उसे मुंह की खानी पड़ी, वैसे ही मैदान के बाद उसे निराशा हाथ लगी. आईसीसी ने पीसीबी की दो बार मैच रैफरी को हटाने की मांग ठुकराई. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिचें धीमी गेंदबाजों के लिए मददगार हैं और एक बार फिर से कुलदीप यादव (टूर्नामेंट में अब तक आठ विकेट), अक्षर और वरुण पर जिम्मेदारी होगी कि वे निर्णायक रूप से भारत के पक्ष में पलड़ा झुकाएं.