बेमौसम बारिश ने सर्दी को और बढ़ा गिया. इस कड़कड़ाती ठंड में किसान अपनी मांगों के साथ डटे हुए हैं. बारिश ने जब किसानों की परेशानी को बढ़ाया तो उन्होंने आसमान से बरसती बूंदों से बचाव के लिए वाटर प्रूफ टेंट ही तैयार कर लिया. जायजा लिया संवाददाता मुकेश सिंह सेंगर ने.