Constitution Club Election Results: दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को जीत मिली है. वहीं, पूर्व सांसज संजीव बालियान हार गए हैं. क्लब की स्थापना 1947 में हुई थी. यह क्लब सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए सामाजिक और राजनीतिक मंच है. राजीव प्रताप रूडी पिछले 25 साल से इस क्लब के सचिव रहे हैं. अब उनका मुकाबला पार्टी के ही पूर्व सांसद संजीब बालियान से था. कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के मुखिया लोकसभा के अध्यक्ष होते हैं, मगर सचिव का पद काफी महत्वपूर्ण होता है. #ConstitutionClub #ConstitutionClubElection2025 #RajivPratapRudy #SanjeevBalyan