Delhi Police को एक बड़ी सफलता मिली है, देश का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर शिकंजे में ले लिया गया है. Nepal Border से सलीम पिस्टल को गिरफ्तार किया गया है. जिस पिस्टल से अतीक अहमद, बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई उन हथियारों को भी सलीम ने ही सप्लाई किया था. #SalimPistolArrested #ArmSupplier #DelhiPolice #BiggestWeaponSupplier