तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसान संगठनों ने कहा है कि राजस्थान-हरियाणा से आज हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान दिल्ली-जयपुर हाइवे को बंद कर देंगे. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को किसान अनशन करेंगे और उस दिन देशभर के किसान प्रदर्शन करेंगे. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार आंदोलन को लटकाना चाहती है और फूट डालने की कोशिश भी कर रही है.