Bengal Babri: फिर से होगा बाबरी विध्वंस, गिरिराज सिंह ने किसे दे डाली चेतावनी

  • 2:53
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2025

बंगाल में नई बाबरी पर सियासी घमासान जो है वो छिड़ा हुआ है । केंद्रीय मंत्री गिराज सिंह ने अब ममता पर यहाँ पर निशाना साध किया है । उनका कहना है की बंगाल में कोई बाबरी बनाएगा तो उसे विध्वंस कर देंगे । गिरिराज सिंह बड़ी बात यहाँ पर कहते हुए नज़र आ रहे हैं की अगर कोई बाबरी बनाएगा तो विध्वंस कर देंगे ममता की शह पर हुमायूँ कबीर बाबरी की बात कर रहे हैं ये बड़ा आरोप गिरिराज सिंह लगा रहे हैं । उनका कहना है की हुमायूँ कबीर की अब तक गिरफ्तारी आखिर क्यों नहीं हुई सुनवाते । और आज दिसंबर का महीना है । दिसंबर का महीना । हमें श्य का महीना है छह तारीख को हम सौर दिवस के रूप में मनाते है और आने वाले दिन में । बंगाल में भी जो विभेद पैदा करना चाहता है जो बंगाल में हिंदू मुसलमान करना चाहता है बाबरी मस्जिद ममता बनर्जी जानबूझ कर के अभी तक हुमायू कबीर को उन्होंने गिरफ्तार तक नहीं किया है और बाबरी मस्जिद केवल हिंदू मुसलमान के लिए उन्होंने बनने दी है  #babrimasjid 

संबंधित वीडियो