आपके कितने बच्चे हैं? कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने नवनीत राणा से क्यों पूछा ये सवाल

  • 1:39
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2025

नवनीत राणा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार हुआ है इमरान मसूद ने नवनीत राणा पर निशाना साधा है नवनीत राणा बताए की उनके कितने बच्चे है खुद के दो बाकी को लाइन में लगाएँगी क्या? नवनीत राणा कह रही है की यदि मुसलमानों के मौलवी साहब का के बयान का वो जिक्र कर रही है कह रही है कि यदि उनके चार पत्नियाँ और उन्नीस बच्चे हो सकते है तो फिर हम लोगों को भी तीन से चार बच्चे करने ही चाहिए । भारत को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की जा रही है । पहले अपने बता दे कितने बच्चे हैं उनके अपने तो अपने तो बता दे अपने एक या दो करेंगे और बाकी सबको लाइन पे लगाएँगे क्या बात है । भारत को पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं इसपे क्या कहना । हाँ पाकिस्तान के साथ तो सबसे ज्यादा जो नफरत है वो हमें । अगर पाकिस्तान ना बना होता तो ये नफरत हिंदुस्तान के अंदर ना होती और पाकिस्तान बनाने में जिस विचारधारा से उठकर आयी हो ना उस विचारधारा के पोषक ही पाकिस्तान बनाने के जिम्मेदार है । सबसे पहले अगर पढ़ी लिखी होती तो पढ़ती सबसे पहले दो राष्ट्र की थ्योरी दी थी ट्यूशन थ्योरी दी थी वो सावरकर साहब ने दी थी जिसके बाद मुस्लिम लीग ने उसके ऊपर प्रस्ताव पारित किया था । 

संबंधित वीडियो