असम की जनसंख्या पर हेमंत बिस्व शर्मा का दावा है कि असम में चालीस फीसदी बांग्लादेशी मूल के लोग है । असम में बांग्लादेशी आबादी चिंता का विषय बन चुकी है कह रहे है मुख्यमंत्री शर्मा तो चालीस फीसदी बांग्लादेशी मूल के लोग है जो चिंता का सबब है राज्य के लिए और इस पर अब काम करने की जरूरत है । असम की जनसंख्या पर ये मुख्यमंत्री का नया बयान आया है जिसमें चालीस फीसदी बांग्लादेशी मूल के लोगों की बात वो कह रहे है आइए सुन लेते हैं । कानू यात सोलह सौ से । शतक बांग्लादेशी आलरेडी असेल । तो असम के मुख्यमंत्री के बयान ऐसे वक्त पर आ रहे हैं जब पश्चिमी असम के कार्बी आंगलोंग जिले में हिंसा भड़की हुई है । ये हिंसा आदिवासियों की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर फैली है । पिछले तीन दिन से असम का कारबी आंगलोंग इलाका अशांत है । परसों शुरू हुई हिंसा झड़प ने बड़ा रूप ले लिया है । अब तक यहाँ दो लोगों की जान जा चुकी है दर्जनों घायल है । हिंसा के दौरान पथराव में चालीस से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हुए है । भीड़ ने कई दुकानों । घरों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया । आपको बता दे की असम में ग्राम चराई आरक्षित क्षेत्र यानि की वीजआर और व्यवसायिक चराई आरक्षित क्षेत्र यानि की पीजीआर के लोग बाहर से आए लोगों को इलाके से बाहर निकालना चाहते हैं । इन लोगों को वो कथित तौर पर अतिक्रमणकारी कह रहे हैं । इन्हें दोनों गुटों के बीच लड़ाई चल रही है । ये क्षेत्र संविधान की छठी अनुसूची के तहत आदिवासी भूमि अधिकारों की रक्षा के लिए संरक्षित किया गया है ।BREAKING NEWS #assam #assamnews #himantabiswasarma #breakingnews #ndtvindia