Election Result 2024: अगर Nitish या Naidu में कोई रूठे भी तो भी Modi सरकार को कैसे खतरा नहीं होगा?

 

Lok Sabha Election 2024 Result Update: इस बार जनता ने बीजेपी की झोली में 272 सीटें नहीं डाली हैं और बीजेपी बहुमत से 32 सीट दूर है लेकिन वोटर्स ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत दिया है.ऐसे में गठबंधन की बाध्यताओं को देखते हुए कई सवाल उठ रहे हैं और सवालों के केंद्र में नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू और सवाल ये है कि कहीं उनकी सौदेबाजी मोदी सरकार को मुश्किल में ना डाल दे लेकिन नंबरों का ये खेल इतना उलझा हुआ है कि मोदी सरकार को कोई खतरा नज़र नहीं आता.

संबंधित वीडियो