Shivraj Singh On Air India: महंगे हवाई सफर में सुधाओं का आभाव क्यों है? | Democrazy | NDTV India

  • 12:00
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2025

Shivraj Singh On Air India: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली की हवाई यात्रा के दौरान एअर इंडिया की फ्लाइट में टूटी हुई सीट मिली.इसकी एयर इंडिया फ्लाइट के क्रू मेंबर्स से की शिकायत की गई और ट्वीट कर उनहोंने परेशानी बताई.इसके बाद एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी भी है.लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है जब एअर इंडिया में सुविधाओं को लेकर शिकायत की गई हो.इसके पहले भी कई यात्री शिकायत कर चुके हैं.ऐसे में सवाल है कि महंगे होते हवाई सफर में आखिर सुविधाओं का आभाव क्यों है.Tabish Husain के साथ देखिए DemoCrazy. 

संबंधित वीडियो