Udit Narayan Controversy: हाल ही में Kissing Controversy को लेकर सुर्खियों में आए मशहूर बॉलीवुड Bollywood प्लेबैक सिंगर उदित नारायण Udit Narayan एक बार फिर से एक नए विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. और इस बार विवाद की वजह बनी हैं उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण झा. बता दें कि उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण झा नें 2022 में सुपौल बिहार, Supal Bihar की फैमिली कोर्ट में दांपत्य जीवन फिर से बहाल करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके चलते सिंगर उदित नारायण झा को शुक्रवार को सुपौल के फैमिली कोर्ट में पेश होना पड़ा. हांलाकि इससे पहले उदित नारायण कई बार पेशी से अनुपस्थित रहे थे जिसकी वजह से कोर्ट ने उन पर जुर्माना भी लगाया था.आइए एक नजर डालते हैं इस पूरे विवाद पर.