Top Headlines of the Day: फ्लाइट का सफर इसलिए पसंद किया जाता है, क्योंकि यहां समय की बचत के साथ ही ज्यादा लग्जरी भी मिलती है. लेकिन क्या हो जब प्लेन की सीट टूटी (Air India Broken Seat) हो. फिर तो बस यही लगेगा ना कि हमारे हजारों रुपए पानी में चले गए. लगेगा कि हम गए तो प्लेन में थे, लेकिन बैठने के लिए ढंग की सीट तक नसीब नहीं हुई. आम इंसान के साथ ये होता तो फिर भी समझ आता, लेकिन कुछ ऐसा ही केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के साथ हुआ. उनको टूटी हुई सीट पर बैठकर भोपाल से दिल्ली जाना पड़ा. एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने इस घटना के बारे में बताया. हालांकि एयर इंडिया ने इस घटना के लिए उनसे माफी मांग ली है.