Delhi New CM Rekha Gupta: कहानी उस रामलीला मैदान की जो रहा है आज़ाद भारत के बड़े बदलावों का साक्षी, कहानी उस मैदान की जिसने देखें हैं कई आंदोलन. इसी मैदान में केजरीवाल ने ली दो बार शपथ, तो यहीं से जेपी ने भरी थी कांग्रेस के ख़िलाफ़ हुंकार, इसी मैदान में बनी थी जनता पार्टी, कहानी उस मैदान की जहां से लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था जय जवान जय किसान का नारा. इस मैदान ने दिल्ली की सियासत को बनते-बिगड़ते देखा है, यहां कई सितारे चमके, कई सूरज डूबे. इसी रामलीला मैदान में 27 साल बाद BJP की नई सरकार बनी है