BJP vs Congress: कल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की व्यवस्था देखने खुद प्रयागराज में रहेंगे। उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यूपी में ही थे, जहां उन्होंने बीेएसपी नेता मायावती को बीजेपी की बी टीम भी बताया और उनसे गठबंधन की ख्वाहिश भी जतायी। आखिर क्या वजह है कि पिछले ग्यारह सालों में कांग्रेस की लुटिया डुबती गई और बीजेपी का कमल खिलता गया। संगठन से लेकर गठबंधन तक कांग्रेस कहां चूक जाती है और बीजेपी कहां बाजी मार ले जाती है, इसको समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।