Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली में सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सारे मंत्री एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. साल 2025-26 का बजट अभी पेश किया जाना है. लेकिन इससे जुड़े कई काम बाकी हैं. इसलिए सीएम रेखा गुप्ता ने आज अफसरों की बैठक बुलाई. दिल्ली सरकार के सभी मंत्री भी एक्शन मोड में हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता की शिष्टाचार मुलाकात रही. लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा भैरों मार्ग पहुंचे और एक प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया... साथ ही वे सड़क मरम्मत से जु़ड़े काम की भी समीक्षा की... और 16 करोड़ के सड़क प्रोजेक्ट को मंजूरी दी. दिल्ली के गृह विभाग समेत 6 मंत्रालय संभाल रहे आशीष सूद जनकपुरी के पंखा रोड पहुंचे और लोगों से बात की. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज सिंह और सांसद कमजीत सहरावत आज जाफरपुर कलां के राव तुला राम अस्पताल पहुंचे और वहां का जायजा लिया.