Maharashtra की सियासत में हलचल, Deputy CM Eknath Shinde किसका तांगा पलटने की कह रहे बात

  • 42:18
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2025

Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र की सियासत में एक नया मुक़ाबला होने जा रहा है...पिछले कुछ दिनों से जो तस्वीरें आ रही हैं, जो बयान आ रहे हैं...उससे क्या समझा जाए...शिवसेना के अध्यक्ष और मौजूदा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए कहा है कि उन्हें हल्के में न लिया जाए...और इसी के साथ वो 2022 की याद दिला रहे हैं...तो उन्हें हल्के में कौन ले रहा है...क्या राज्य की सियासत में एक नया मोड़ आ रहा है...क्या एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस में सब ठीक है...शिंदे की तमन्ना क्या है. 

संबंधित वीडियो