ईडी ने आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी को आठ जून को पेश होने का नोटिस भेजा है. कांग्रेस का कहना है कि जिस मामले में पैसे का कोई ट्रांसफर ही नहीं हुआ, वो मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कैसे बन सकता है. उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और फारूक अब्दुल्ला पर भी ईडी ने कार्रवाई की है. ऐसे में ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि इसका इस्तेमाल राजनीति के लिए हो रहा है या जांच के लिए.