Bihar Politics: बिहार बंद के दौरान पटना से एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी पर चढ़ने से रोक दिया गया। इस घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। क्या यह तेजस्वी यादव से उनके '36 के आंकड़े' का नतीजा था? NDTV के साथ इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पप्पू यादव ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की। उन्होंने अपमान के सवाल पर कहा, "क्या शिव ने जहर नहीं पिया? जनता के लिए सौ बार अपमानित हो सकते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में RJD के चुनावी प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए।