मुंबई पुलिस से रिटायर हुई 'हिना'

  • 1:54
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2018
मुंबई में कुर्ला बलात्कार कांड सहित कई अपराधों को बतौर फौजी कुत्ता सुलझाने वाली हिना आखिर मुंबई पुलिस की सेवा से रिटायर हो गई. हिना ने दस साल तक मुंबई पुलिस के लिए काम किया.पुलिस में दस साल तक के लिए खोजी कुत्तों को रखा जाता है. हिना को भी उन सभी पुलिसकर्मियों के साथ रिटायरमेंट दी गई, जिनकी सेवा अवधि पूरी हो चुकी है.

संबंधित वीडियो