बेंगलुरु की 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश देखने को मिला. ट्विटर पर दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर राजनेताओं, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, लेखकों और कवियों ने भी कड़ी आलोचना की है. किसान नेताओं ने दिशा की गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए कहा उनकी रिहाई की मांग की. इन लोगों का आरोप है कि दिशा की गिरफ्तारी आंदोलन से ध्यान भटकाने की साजिश है. संयुक्त किसान मोर्चा ने उनकी गिरफ्तारी की निंदा की और तत्काल रिहाई की मांग की है.