Delhi Ashram Case: क्या आपने कभी सोचा है कि एक धर्मगुरु... एक शिक्षक... अपनी काली करतूतों को अंजाम देने के लिए तीन सगी बहनों को अपना 'डर्टी मैनेजर' बना सकता है? ये कहानी है उस बाबा की, जिसके 'डर्टी व्हाट्सएप चैट्स' ने देश को हिला दिया है। गिरफ्तार हुआ बाबा चैतन्यानंद सरस्वती, जिसके चैट्स में खुलासा हुआ है कि वह सिर्फ खुद ही नहीं, बल्कि कथित तौर पर 'दुबई शेख' के लिए भी यौन पार्टनर ढूंढने की कोशिश कर रहा था।