दिल्ली के कल्याणपुरी में चला बुल्डोजर, हिरासत में लिए गए आप विधायक

दिल्ली में DDA का बुल्डोजर अब कल्याणपुरी इलाके में पहुंच चुका है. एमसीडी की  तर्ज पर डीीए कार्रवाई जहांगिरपुरी से शुरू हुई थी, जो अब भी जारी है. बुल्डोजर कार्रवाई का विरोध करने की वजह से आप के विधायक कुलदीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. अतिक्रमण को लेकर देशभर में सियासत भी गर्मा चुकी है. 

संबंधित वीडियो